सपोटरा उपखंड क्षेत्र के धुलवास पुलिया के पास कालीसिल बांध की नहर में कोहरे के कारण एक लग्जरी कार बेकाबू होकर गिर गई। इस दुर्घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि उसका चालक मौके से लापता मिला।सूचना पर सपोटरा पुलिस मौके पर पहुंची व जेसीबी की मदद से क्षतिग्रस्त कार को नहर से बाहर निकाला इस दौरान मौके पर भीड जमा हो गई। पुलिस कार के नबंरो के आधार पर जांच में जुटी।