मायापुरी थाना की पुलिस टीम ने दो कुख्यात चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद शाकिल और मनीष के रूप में हुई है, ये दोनों दिल्ली और हरियाणा के रहने वाले हैं। दोनों पहले भी कई चोरी के मामलों में शामिल रहे हैं। पुलिस ने उनके पास से करीब 600 ग्राम सोने के जेवर, ढाई किलो चाँदी और डेढ़ लाख रुपये नकद बरामद किए हैं।