सर्दी तेजी पकड़ रही है और घना कोहरा पड़ने लगा है, कोहरे में एक्सीडेंट की संभावना अधिक रहती है। लखनऊ- पलिया हाइवे पर सबसे ज्यादा एक्सीडेंट होते है कारण यह है कि गलत दिशा में वाहनों का आना। वहीं सण्डीला ओवर ब्रिज पर पिकप डाला खड़े होते है जो कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं।