जिले के चंदिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ताली से बेयर हाउस धनवाही की ओर जा रहे तीन युवक शनिवार सुबह सड़क हादसे का शिकार हो गए। हादसा आज शनिवार सुबह करीब 10:30 की है जब उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल युवक बेयर हाउस धनवाही में मजदूरी का कार्य करते हैं और रोज़ की तरह अपने गांव ग्राम ताली से काम पर जा रहे थे।