कनीना: गांव बवाना में सड़क किनारे मिला शव, बेटे ने कहा- गुजरात गए थे, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
मृतक के बेटे जोगेन्द्र सिंह ने थाना सदर कनीना में दी शिकायत में बताया कि उसका पिता सज्जन सिंह करीब एक माह पहले गुजरात अपने बड़े भाई (ताऊ) के पास गए हुए थे। परिजनों को जानकारी थी कि वे घर आने की तैयारी में हैं। शनिवार सुबह उसको फोन पर सूचना मिली कि बवाना गांव से सेहलंग की ओर सड़क किनारे एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है, जिसकी पहचान सज्जन सिंह के रूप में हुई