मिहींपुरवा: अयोध्या पुरवा में तेंदुए के हमले की चौथी घटना, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल, तेंदुए से सुरक्षा की मांग
कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग के अयोध्या पुरवा गांव में पिछले 2 साल में यह चौथी घटना है जिसे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है 2 साल पहले 8 साल के शिबू इसके बाद भतीजी 7 साल की ऐसा इसके बाद 6 महीने पहले बहू जहीर वहीं अब 7 वर्षीय बच्ची आलमीन की मौत से परिवार टूट चुका है और तेंदुए से सुरक्षा की मांग की जा रही है