नगरोटा बगवां: राष्ट्रीय उच्चमार्ग पर ठानपूरी गांव में बस और बाइक की टक्कर से 3 लोगों की हुई मौत, थाना प्रभारी चमन कुमार ने दी जानकारी
नगरोटा थाना प्रभारी चमन कुमार ने शुक्रवार शाम 5 बजे जानकारी दी की राष्ट्रीय उच्चमार्ग गांव ठानपूरी में एक बाइक चालक स्कूटी के पास लेते समय सामने से आ रही HRTC की बस से टक्करा गया। इस घटना से एक व्यक्ति की मौके पर जान चली गई और दो लोग जिसमें एक महिला भी थी जिनको टांडा ले जाया गया उपचार के लिए लेकिन उनको बचाया न जा सका। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की।