ललितपुर: नरसिंह मंदिर के पास रहने वाली युवती ने प्रेम प्रसंग के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या की, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
ललितपुर शहर के मोहल्ला तालाबपुरा नरसिंह मंदिर के पास रहने वाली एक युवती ने गुरुवार दोपहर करीब 1:00 बजे अपने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उक्त मामले में मृतका की मां ने एक युवक पर उनकी बेटी पर दबाव बनाने की गंभीर आरोप लगाए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। साथ ही पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।