अरेराज: अरेराज अनुमंडलीय अस्पताल में निशुल्क सिजेरियन बच्चे इशु कराने की सुविधा शुरू हुई
अरेराज अनुमंडलीय अस्पताल में निशुल्क सिजेरियन बच्चा इशू कराने की सुविधा शुरू हो गई है। जिसमें मरीजो को सरकारी स्तर पर मिलने वाली सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी। अनुमंडल क्षेत्र के लिए यह खबर उपलब्धि होगी। पूर्व से जिले के सदर अस्पताल,रक्सौल एवं चकिया में सिजेरियन बच्चा इशु कराने की सुविधा उपलब्ध थी। वहीं अब अरेराज अनुमंडलीय अस्पताल जिले का चौथा अस्पताल होगा।