पाकुड़िया: पाकुड़िया-राधानगर मुख्य सड़क पत्थरडंगा के पास अवांछित ब्रेकर से बाइक दुर्घटनाग्रस्त, 3 लोग घायल #accident #pakur
Pakuria, Pakur | Nov 22, 2025 पाकुड़िया-राधानगर मुख्य पीडब्ल्यूडी सड़क पर पत्थरडंगा के पास शनिवार करीव 2 बजे अवांछित रोड ब्रेकर से उछली बाइक हादसे का शिकार हो गई। इसमें 3 लोग घायल हुए। ग्रामीणों की मदद से सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़िया पहुंचाया गया, जहां डॉ. वसीम राजा व डॉ. मंजर आलम ने प्राथमिक उपचार किया।घायलो में राजेश अंसारी, सूरज अंसारी, एव मुकेश मडैया बताऐ जाते है ।