सेपउ: क्रिकेट प्रतियोगिता में रोमांचक मुकाबले देखने को मिले, रविवार को बसई नवाब क्लब, सैंपऊ और लकावली ने दर्ज की जीत
बसई नवाब कस्बे में आयोजित शीतकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान रविवार को बजरंग क्रिकेट क्लब बसई नवाब और बज्जरगढ गांव के बीच मैच का मुकाबला हुआ। इस दौरान मैच का काफी रोमांचक मुकाबला देखा गया। जिसमें टॉस जीतकर बसई नवाब की टीम ने फील्डिंग करने का फैसला लिया। इस दौरान बज्जरगढ टीम ने पहले खेलते हुए 11 ओवर में 81 रन बनाए। जिसका पीछा करते हुए बसई नवाब की टीम ने सा