हिण्डौन: सदर थाने हिण्डौन के पास बरात में घुसे आवारा सांडों के हमले में 2 महिलाएं गंभीर घायल, उपचार जारी
जिले के हिंडौन सिटी नगर परिषद की उदासीनता के चलते आवारा घूम रहे गोवंश की पकडकर गौशालाओं में भेजने के मामले कोई कार्यवाही नहीं करने के चलते शनिवार देर रात करीब 9 बजे सदर थाना के पास एक बारात में उस समय भगदड़ मच गई, जब झगड़ते हुए दो सांड बारातियों के बीच घुस गए। जिसमें दूल्हे के करीबी महिला गीता देवी व ऋतु देवी गंभीर घायल हो गई जिन्हें जिला अस्पताल में कराया।