अनूपगढ़: अनूपगढ़ के वार्ड नंबर 29 में आग लगने से मची अफरा-तफरी
वार्ड 29 में एक प्लॉट में रखी पराली में आग लगने के कारण वार्ड में अफरा-तफरी मच गई। वार्ड 29 के निवासी पीड़ित रमजान खान ने बताया कि अज्ञात कारणों से पराली में आग लग गई। स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना पुलिस थाने और फायर ब्रिगेड में दी गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस ने आमजन के सहयोग से 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।