गुड़ाबांदा प्रखंड के बालिजुड़ी पंचायत अंतर्गत हाथीडर व नुआडीह गांव में एक जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। ग्रामीणों के अनुसार घटना सोमवार रात करीब साढ़े दस बजे की है।बताया गया कि यह हाथी पिछले एक महीने से अधिक समय से गुड़ाबांदा के जंगलों में विचरण कर रहा है और भोजन की तलाश में गांवों तक पहुंच जा रहा है। हाथी ने देवाशीष नायेक,भरत नायेक,संध्या नायेक,मौजूद रहे