शुक्रवार दोपहर 3:30 बजे लालबाग चिंचाला में विश्व प्रसिद्ध कुंडी भंडारे की एक कुंडी धस गई है जिसको लेकर कुंडी भंडारे की लिफ्ट को बंद कर दिया गया है। क्योंकि यहां पर मलवा कुंडी का नीचे गिरने से जलस्तर बढ़ गया है। करंट फैलने का डर बना हुआ है। जिसको लेकर लिफ्ट बंद है। गौरतलब है कि इन 108 कुंडियों से पानी का प्रवाह होता है।