कामडारा: पोकला गेट स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र और हनुमान मंदिर के पास जमा कचरा अंचल प्रशासन ने साफ कराया
Kamdara, Gumla | Nov 2, 2025 कामडारा प्रखंड क्षेत्र पोकला गेट स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र और हनुमान मंदिर के समीप कुछ दुकानदारों के द्वारा कचड़ा किये जाने की शिकायत ग्रामीणों से मिलने के बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर कामडारा अंचल प्रशासन ने कचड़ों को साफ कराया और दुकानदारों को ऐसी गलती न करने की चेतावनी दी गई।