डेरापुर: झींझक पुलिस चौकी पहुंचे प्रेमी युगल, आर्य समाज में शादी कर दर्ज कराए बयान, प्रेमिका के परिजन कर रहे विरोध
मंगलपुर थाना क्षेत्र के झींझक ब्लॉक स्थित जुरिया गांव निवासी राधा देवी और रसूलाबाद थाना क्षेत्र के देवरा गांव निवासी आर्यन सिंह ने घर से भागकर आर्य समाज मंदिर में विवाह कर लिया। विवाह के बाद शनिवार शाम प्रेमी युगल झींझक पुलिस चौकी पहुंचा, जहां उन्होंने पुलिस के समक्ष अपने बयान दर्ज कराए और शादी से संबंधित कागजात प्रस्तुत किए। इसके बाद दोनों घर चले गए।