मां नर्मदा की स्वच्छता,पवित्रता हमारे जीवन, स्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवश्यक होने के पवित्र उद्देश्य को लेकर बड़वाह के नावघाट खेड़ी स्थित नर्मदा घाट पर श्रीराम भक्त प्रभातफेरी मंडल द्वारा पिछले दस माह से चलाए जा रहे साप्ताहिक स्वच्छता अभियान से लोगों मे जागरूकता बढ़ती हुई देखी जा रही है। जिसका उदाहरण प्रति रविवार चलाए जा रहे सफाई अभियान के दौरान देखने को मिली।