पाटी: राजकीय प्राथमिक विद्यालय कठौल में तैनात शिक्षक का शव फंदे से लटका मिला
Pati, Champawat | Nov 20, 2025 रीठासाहिब/चम्पावत। राजकीय प्राथमिक विद्यालय कठौल में औपबंधिक शिक्षक (TET पास करने की अहर्ता के बगैर शासन के आदेश के आधार पर सेवा देने वाले शिक्षक) की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। शिक्षक का शव स्कूल के एक कमरे में पंखे से लटका मिला। घटना स्थल के आसपास से किसी तरह का सुसाइड नोट आदि नहीं मिला है। जानकारी के मुताबिक स्कूल में तैनात शिक्षक प्रताप सिंह बिष्ट (50)