डंगवापोसी के कलाईया क्षेत्र में घुसा एक विशाल दतेल जंगली हाथी। जंगली हाथी के गांव में प्रवेश कर जाने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दे दी है। सूचना पाकर वन विभाग मौके पर पहुंच चुकी है और जंगल से भटक कर गांव पहुंचे दतेल हाथी को सुरक्षित जंगल में भेजने का प्रयास में जुट गई है।