रुदौली: पटरंगा थाना क्षेत्र के हाईवे सड़क पर ओवर ब्रिज क्रॉसिंग पर अनियंत्रित कार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, 1 की मौत, 1 घायल
पटरंगा थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। नेशनल हाइवे के ओवरब्रिज क्रॉसिंग पर एक अनियंत्रित कार ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दिया । हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना मिलने पर पटरंगा पुलिस और हाइवे चौकी प्रभारी ने बताया कि शिकायती पत्र मिलने पर कार्यवाहीं की जाएगी।