ऊना: ऊना-हमीरपुर रोड पर दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत, पुलिस ने एक के खिलाफ दर्ज किया मामला
ऊना-हमीरपुर रोड पर मुकेश अस्पताल के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। अजय कुमार को हालत नाजुक होने पर पीजीआई रेफर किया गया, जहां गुरुवार को उनकी मौत हो गई। दूसरा युवक वरिंद्र सिंह अस्पताल में उपचाराधीन है। एसपी अमित यादव ने बताया कि पुलिस ने वरिंद्र सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।