गुना जिले के अमरोद उमरी सिरसी परसोदा गांव के 26 27 मजदूरों को एक दलाल लालच देकर महाराष्ट्र सोलापुर गन्ना काटने ले गया। उन्हें ना मजदूरी मिली और वापस आने से रोका गया। मामले पर गुना कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने संज्ञान लिया। 29 दिसंबर को श्रम पदाधिकारी आशीष तिवारी ने कहा, सभी मजदूरों को वहां के प्रशासन से समन्वय कर सुरक्षित वापस लाए है, कार्यवाही जारी है।