मांडर: सुरसा में इसाइयों ने धूमधाम से मनाया ‘ख्रीस्त राजा पर्व’, भव्य शोभायात्रा निकाली
Mandar, Ranchi | Nov 23, 2025 मांडर प्रखंड के सुरसा में रविवार दोपहर तीन बजे ख्रीस्त राजा पर्व बड़े ही श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्थानीय गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभाएं आयोजित की गईं जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। लोग पारंपरिक परिधान में सजधज कर पहुंचे और ‘ख्रीस्त राजा’ के सम्मान में विशेष प्रार्थनाएँ कीं। इसके बाद भव्य शोभायात्रा निकाली गई...