लोहरदगाः हजरत बाबा दुखन शाह रहमतुल्ला अलेह का चार दिवसीय 101वां सालाना उर्स मुबारक आगामी 12,13, 14 और 15जनवरी को है। जिसकी शुरुआत 12 जनवरी को अंजुमन इस्लामिया लोहरदगा के सदर अब्दुल रउफ अंसारी, सेक्रेटरी शाहिद अहमद बेलू, नाजिम हाजी जब्बारूल अंसारी के नेतृत्व में उर्स इंतेजामिया कमिटी ने रविवार देर शाम 7 बजे नायब अध्यक्ष सैयद आरिफ हुसैन बब्लू ने जानकारी दी।