सतलुज जल विद्युत निगम के 38 वें स्थापना दिवस पर आज बुधवार गरीब 11:00 बजे झाकड़ी में एक मैराथन का आयोजन किया गया। मैराथन की शुरुआत सताद्रि परिसर से हुई। एनजेएचपीएस परिसर के विभिन्न स्थानों से होते हुए सताद्रि परिसर में ही समापन हुआ। मैराथन का शुभारंभ परियोजना प्रमुख आशुतोष बहुगुणा द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। यह आयोजन 24 मई तक जारी रहेगा।