मड़ियाहू: औरा गांव में आग लगने से गृहस्थी के सामान के साथ बाइक जलकर हुई राख,
औरा गांव में आग लग जाने से घर मे रखा गृहस्ती का समान सहित बाइक, व साइकिल समेत अन्य गृहस्थी का सामान जल गया। रामपुर थाना क्षेत्र के उक्त गांव निवासी पंचदेव सिंह के घर में अचानक धुंआ उठा देख आसपास के लोग पहुँच कर आग बुझाने लगे। आग तेज होने के कारण फायर ब्रिगेड को बुलाया गया।तब जाकर आग पर काबू पाया गया।आग से गृहस्ती का पूरा समान सहित बाइक भी जल गयी।