नीमडीह थाना क्षेत्र पितकी ओवरब्रिज के सर्विस रोड काफी जर्जर हो गई हैं. सड़क जर्जर होने के कारण सड़क पर बड़ी वाहन गुजरने के दौरान काफी धूल उड़ रही है. जिससे राहगीर व स्थानीय ग्रामीणों को सड़क के उड़ते धूल से काफी परेशानी हो रही हैं. वही जर्जर सड़क के कारण बड़ी वाहन जैसे ट्रक, हाइवा, टिप टेलर आदि ब्रेक डाउन हो जा रही है. जिससे पितकी ओवरब्रिज से पितकी रेलवे फा