करनाल: गांव रावर में पशु बाड़े से दो भैंसें चोरी, पुलिस कर रही जांच
Karnal, Karnal | Mar 3, 2025 करनाल जिले के गांव रावर में पशु बाड़े में बंधी दो भैंसें चोरी होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। रावर निवासी बोबी ने बताया कि रात को जब वह अल सुबह तीन बजे अपने पशुओं के बाड़े में भैंसों का दूध निकालने के लिए पहुंचा तो ताले टूटे थे । जब उसने अंदर जाकर देखा तो बाड़े से दोनों भैंसें गायब थी। पुलिस ने आज केस दर्ज कर जांच शुरू करने कर दी।