चितरा कोलियरी कार्यालय के पास शनिवार शाम 4 बजे तक झारखंड आंदोलनकारी सह मजदूर नेता शहीद श्याम सुंदर सिंह की 32वीं पुण्य तिथि मनाई गई। पूर्व स्पीकर एसएस भोक्ता, GM एके आनंद, JMM नेता नरसिंह मुर्मू, चांदों मंडल, कोलियरी अभिकर्ता यूपी चौधरी समेत दर्जनों लोगों ने आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण व शहीदस्थल पर पुष्पअर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मौके पर सैकड़ों लोग मौजूद थे