बेगू थाना क्षेत्र के रायता के पास निजी बस की टक्कर से बाइक सवार की हुई मौत साथ में बैठी महिला हुई घायल रविवार शाम 5 बजे मिली जानकारी। बेगू रावतभाटा मार्ग पर रायता के पास प्रख्याखेड़ी बेगू आते समय बेगू से रावतभाटा जा रही एक निजी बस की टक्कर से बाइक चालक मदन लाल शर्मा उम्र 70 वर्ष की मौके पर मौत हो गई। बाइक पर सवार घायल शांताबाई को बेगू से कोटा रैफर किया गया।