धनबाद/केंदुआडीह: धनबाद के हीरापुर में शिल्पे अनन्या त्रैमासिक बंगला पत्रिका के 73वें अंक का हुआ विमोचन
शिल्पे अनन्या त्रैमासिक बंगला पत्रिका के 73वें अंक का विमोचन हुआ। प्रोफेसर दीपक कुमार सेन ने कहा कि यह पत्रिका 1977 से प्रकाशित हो रही है। कवि कोंकण गुप्ता और अरूप सिंहा के आलेख शामिल हैं। डॉ. काशी नाथ चटर्जी ने पत्रिका को बंगाल की सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र बताया।