बृहस्पतिवार की सुबह सिराथू इलाके में कोहरे की धुंध देर तक देखने को मिली हुई है।कोहरे के कारण लोग अस्त-व्यस्त हो गए हैं। कोहरे की धुंध ने नेशनल हाईवे पर गाड़ियों की रफ्तार को धीरा कर दिया है।देर तक कोहरा होने के वजह से रात की तरह दिन में भी लोग गाड़ियों की लाइट जलाकर चल रहे हैं।धुंध के चलते बाजारों में भी भीड़ कम देखने को मिल रही है।