स्थानीय लोगों को रोजगार एवं पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य लातेहार जिला के गारु प्रखंड अंतर्गत बारेसार सहित अन्य स्थानों में बनाया गया भवन बनकर भी है बेकार पड़ा हुआ। प्रत्येक स्थान पर तकरीबन आधा - आधा करोड़ रुपए की लागत से विशेष केंद्रीय मद की राशि से बनाया गया था। मगर इसकी जमीनी हकीकत यह है कि जिस उदेश्य से इस भवन को बनाया गया वह उद्देश्य पूरा नहीं हुआ।