नारायणपुर: कोड़नार ग्राम में पुलिस कैंप स्थापित होने से सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित, वर्षों बाद बेटी, बहु और दामाद लौटे अपने गांव
मंगलवार दोपहर 12 बजे पब्लिक एप की टीम ने ग्राम कोड़नार का दौरा किया जहां हाल ही में नवीन सुरक्षा और जनसुविधा कैंप स्थापित किया गया है जिससे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ हुई है। सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ होने से गांव में खुशहाली नजर आई जहां नक्सल वाद के चलते अपने गांव से सालों तक दूर रहा परिवार गांव में आज पहुंचा है। जिस दौरान उत्सव जैसा माहौल दिखा।