राजापुर: राजापुर के लामियारी गांव के ग्रामीणों ने प्रधान पर सूअर बाड़ा हटाने को लेकर परेशान करने का लगाया आरोप
राजापुर के लामियारी गांव निवासी ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर सूअर बाड़ा हटाने को लेकर परेशान करने का आरोप लगाया है। और मामले की शिकायत लेकर आज सोमवार की दोपहर 12:00 बजे डीएम कार्यालय पहुंचे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान द्वारा वोट न पाने से नाराज होकर उन्हें आए दिन परेशान किया जा रहा है ,और उन्हें सुअर बाड़ा हटाने को लेकर धमकाया जाता है