जशपुर: जशपुर में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री पर पहुंचा, शहरी इलाके में भी जम रहा पाला
जशपुर में कड़ाके की ठंड का असर लगातार बढ़ रहा है। पहाड़ी इलाकों के साथ अब जशपुर के शहरी क्षेत्रों में भी सुबह पाला जमने लगा है। गुरुवार सुबह वनश्री रेस्ट हाउस, करबला रोड, टिकैतगंज, जुरगुम, कॉलेज रोड, भागलपुर, बांकीटोली, लक्ष्मीनगर, शांति नगर, कदमटोली और बेलपहाड़ जैसे इलाकों में धरती सफेद नजर आई। बुधवार की रात शहर का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री दर्ज किया गया है।