आगरा: SIR अभियान तेज हुआ, जिलाधिकारी ने बीएलओ को घर-घर जाकर फॉर्म वितरण और संकलन तेज करने के दिए निर्देश
Agra, Agra | Nov 22, 2025 आगरा मे जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने मतदाता सूची के प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान (SIR-2026) की समीक्षा बैठक की। इसमें बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर फॉर्म बांटने और वापस लेने की प्रगति पर चर्चा की गई।जिलाधिकारी ने बताया कि इस अभियान का मकसद मतदाता सूची को बिल्कुल सही, अपडेटेड और सभी लोगों को शामिल करके बनाना है, ताकि कोई भी eligible मतदाता वोट करने से न रहे