मदनपुर: शिवगंज के समीप एनएच 19 पर ब्रेकडाउन के कारण सवारी बस डिवाइडर से टकराई, बस सवार लोग बाल-बाल बचे
मदनपुर थाना क्षेत्र के शिवगंज के समीप एनएच 19 पर ब्रेकडाउन होने पर डिवाइडर से बस जा टकराई। घटना बुधवार की सुबह 9 बजे की बताई जा रही है। हालांकि बस पर सवार सभी यात्री सुरक्षित बताया जा रहे हैं। सूचना पर पहुंची मदनपुर थाना के पुलिस ने जेसीबी के माध्यम से डिवाइडर पर अटके बस को निकाल कर हटवाया। थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं है।