*ताखा छेत्र के मुर्चा के पास में गाय का बछड़ा ट्रक की टक्करें हुआ घायलः ग्रामीणों ने प्राइवेट डॉक्टरों से इलाज कराकर किया सुरक्षित* आपको बताते चले कल दिन गुरुवार शाम करीब 5 बजे ताखा ब्लॉक छेत्र के मुर्चा के पास एक गाय का बछड़ा घायल अवस्था में मिला। ग्रामीणों ने उसे उठाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और तत्काल उपचार की व्यवस्था की।