प्रखंड स्थित जगरनाथपुर पंचायत के नवादा गांव में इन दिनों भट्टा बैगन की खेती आमदनी का जरिया बना हुआ है। जिसको लेकर किसान मो इस्माइल ने बुधवार की दोपहर लगभग 12 बजे बताया कि अन्य खेती की तुलना में भट्टा बैगन की खेती ज्यादा लाभकारी है। जो अच्छी पैदावार के साथ अच्छी आमदनी भी देता है। इन दिनों बाजारों में भट्टा बैगन की मांग अधिक है और दाम भी अच्छा मिल जाता है।