भील समाज विकास समिति मनोहर थाना के तत्वाधान में लाडपुरा चौराहे पर भील समाज सुधार जन जागरण को लेकर खेरखेड़ा ग्राम पंचायत के आठ गांव की बैठक का आयोजन रखा गया । सर्वप्रथम भगवान बिरसा मुंडा आदि के छायाचित्र पर पुष्पांजलि करके दीप मंत्र के साथ बैठक का प्रारंभ की गई। समाज के वरिष्ठ लोगों के द्वारा समाज सुधार के लिए अहम निर्माण लिए गए।