शहपुरा: उमरिया नाका के पास बस और कार की टक्कर, कार सवार बाल-बाल बचे
शहपुरा नगर के उमरिया नाका के पास बस और कार की अचानक टक्कर हो गई हादसे में कार में सवार लोग बाल बाल बचे । प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह लगभग 9:30 बजे बस और अचानक कार की टक्कर हो गई हादसे में कार में सवार लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं उसके उपरांत जमकर नोक झोंक हुई शहपुरा पुलिस मामले कि जांच कर रही है ।