सहारनपुर से दिल्ली को जाने वाली पैसेंजर ट्रेन (नंबर 64028) गुरुवार की रात करीब 11 बजे बागपत रोड स्टेशन के पास पहुंची तो पहले से ट्रैक पर घूम रहे एक सांड से टकरा गई। इससे ट्रेन का इंजन जाम हो गया। इससे अफरा-तफरी मच गई। स्टाफ ने संबंधित रेलवे अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। दिल्ली से रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे।