शहीद दिवस के अवसर पर शुक्रवार सुबह 11:00 बजे जिला कलेक्ट्रेट में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर जिला कलेक्ट्रेट सहित सभी राजकीय कार्यालय में अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा 2 मिनट का मौन रखकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को स्मरण किया गया। कर्मचारियों ने अहिंसा एवं शांति के उनके संदेशों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।