चौपारण: चौपारण के तेतरिया जंगल में भारी मात्रा में अवैध रूप से काट कर रखा गया कीमती सखुआ के लकड़ी को वन विभाग ने किया जप्त
चौपारण के तेतरिया जंगल में भारी मात्रा में तस्करों द्वारा अवैध रूप से काटकर रखा गया कीमती सखुआ की लकड़ी (बोटा ) को वन विभाग चौपारण के द्वारा जप्त किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी वनपाल पंकज कुमार ने बताया की सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है हालांकि तस्कर भागने में सफल रहा है जिसे पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।