मुरादाबाद में मौसम विभाग की भारी कोहरे और ठंड की चेतावनी के बीच, शुक्रवार को कांग्रेस पार्षदों ने सराहनीय पहल की। बारादरी क्षेत्र में एकत्रित होकर पार्षदों ने असहाय लोगों को ठंड से राहत दिलाने हेतु रजाई का वितरण किया। सुबह 11:00 बजे आयोजित इस कार्यक्रम में कई पार्षदों की मौजूदगी रही, जिसका उद्देश्य भीषण शीतलहर में जरूरतमंदों की मदद करना था।