बिहिया के तियर गांव में नाबार्ड राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के सहयोग से जन विकास क्रांति द्वारा संचालित तियर ए टू मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड कार्यों का निरीक्षण आज शुक्रवार को रंजीत कुमार सिन्हा जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड भोजपुरी द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान श्री सिन्हा ने एफपीओ की संगठन आत्मक दुग्ध संग्रह व्यवस्था पशुपालकों की दी जा रही