नागाैर मे जलदाय विभाग की ओर से ग्राम रोहिणी व घोडारण स्थित पाइपलाइन से 9 अवैध कनेक्शन कट किए गए। अधीक्षण अभियंता पीएस तंवर ने बताया कि ग्राम रोहिणी व घोडारण स्थित पाइप लाइन से 9 अवैध कनेक्शन कट करके पेनल्टी नोटिस दिया है। जिसमें एक पेनल्टी नोटिस में 37 हजार रुपए की पेनल्टी लगाई गई है। बाकी 8 प्रति पेनल्टी नोटिस मेें 9922 रुपए की पेनल्टी लगाई गई है।