मड़ावरा: मडावरा के पुलिस थाने का आकस्मिक निरीक्षण पुलिस उप महानिरीक्षक ने किया
मडावरा के पुलिस थाने का शनिवार को शाम करीब 5 बजे पुलिस उप माह निरीक्षक झाँसी ने आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय, सीसीटीएनएस कक्ष, अभिलेख निरीक्षण तथा विवेचना संबंधी जानकारी ली और निर्देश दिए कि शासन की मंशा के अनुरुप हत्या,गैगरेप, गौ तस्करी, लूटजैसे गम्भीर अपराधों के अभियुक्तों की संपत्ति जब्त की कार्यवाही करें।